नई दिल्ली: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (Road Safety World Series) का फाइनल कुछ ही देर में मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा. ये मुकाबला भारत और श्रीलंका लीजेंड्स की टीमों के बीच होगा. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी में भारतीय टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी मैदान पर उतरने के लिए तैयार है.
इधर, श्रीलंका की टीम भी पूरे जोश में है. भारत लीजेंड्स टीम की बात करें तो सचिन तेंदुलकर, नमन ओझा, नोएल डेविड, यूसुफ पठान, मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, मुनाफ पटेल, प्रज्ञान ओझा, एस बद्रीनाथ, मनप्रीत गोनी, विनय कुमार, रवि गायकवाड और इरफान पठान शामिल हैं.
युवराज सिंह ने ठोंके हैं सबसे ज्यादा छक्के
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 में सिक्सर किंग युवराज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका कोई मुकाबला नहीं है. युवराज सिंह ने इस सीरीज के अभी तक 6 मैचों में 13 छक्के ठोंक गदर मचा रखा है. युवराज सिंह छक्के लगाने के मामले में इस सीरीज में टॉप पर हैं. युवराज सिंह ने 183.56 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
हालांकि सबसे ज्यादा रनों की बात करें तो श्रीलंका के बल्लेबाज टीएम दिलशान सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 7 मैचों में 250 रन बनाए हैं. जबकि युवराज ने 6 मैचों में 134 रन बनाए हैं. पिछले दो मैचों में युवराज ने एक के बाद एक छक्के ठोंक मैदान पर बवाल मचा दिया. युवराज ने पिछले मैच में 6 और क्वार्टर फाइनल में लगातार 4 छक्के ठोंक डाले थे.
दर्शकों की निगाहें आज युवराज, सचिन, सहवाग और यूसुफ पठान जैसे बल्लेबाजों पर रहेंगी. वहीं, शुक्रवार को खेले गए सेमिफाइनल मुकाबले की जीत में गेंदबाज नुवान कुलसेकरा का बड़ा योगदान रहा. कुलसेकरा की घातक गेंदबाजी ने 5 विकेट चटकाए. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस सीरीज पर कौन कब्जा जमाता है.
Leave a Reply