नई दिल्ली. राजधानी के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार को देर रात रिंकू शर्मा की हत्या के बाद सियासत गरमा गई है. आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के राज में अब हिंदू भी सुरक्षित नहीं हैं. बीजेपी के राज में पहले मुस्लिम समुदाय के अंदर सुरक्षा को लेकर आशंकाएं थीं, लेकिन अब दलित, सिख और हिंदू समाज भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, केंद्रीय गृहमंत्री अपने राजनीतिक फायदे के लिए हिंदू बच्चों की हत्याएं होने दे रहे हैं. यह बेहद ही शर्मनाक है. अमित शाह को रिंकू शर्मा हत्याकांड समेत अन्य सभी घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. साथ ही, आम आदमी पार्टी की मांग है कि इस पूरे षड्यंत्र के पीछे काम करने वाली मानसिकता का भी पर्दाफाश कर सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.
भारद्वाज ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में मंगोलपुरी क्षेत्र के अंदर परसों कुछ लोगों ने एक परिवार के ऊपर हमला कर उनके नौजवान बेटे रिंकू शर्मा की बेरहमी से निर्मम हत्या कर दी. इसमें कई सवाल खड़े होते हैं. एक विधायक और दिल्ली वासी के तौर पर मेरे मन में बहुत सारी चिंताएं बाहर आती हैं. हमारी दिल्ली ऐसी नहीं थी, इस दिल्ली को क्या हो गया है. जब बीजेपी सरकार में आई तो मुस्लिम समाज अक्सर सोचता था कि बीजेपी के राज में हम सुरक्षित नहीं हैं. अब इनके राज को 6 साल हो रहे हैं और अब ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं कि दलित सुरक्षित नहीं है. गुजरात, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में इसके सैकडों उदाहरण हैं.
उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश के अंदर दलित की बेटी का बलात्कार होता है, तो पूरी की पूरी योगी की सरकार बलात्कारियों के साथ खड़ी हो जाती है. उस दलित की बेटी को इतना भी सम्मान नहीं मिलता है कि उसकी चिता को उसके घर वाले जलाएं. रात में पेट्रोल से उसकी लाश को जला दिया जाता है. उसके भाई के ऊपर आरोप लगाया जाता है कि उसने मर्डर किया है. ऐसे में दलितों के अंदर बड़ी चिंता रही कि हम लोग भी बीजेपी के राज में अब सुरक्षित नहीं है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले 1 महीने में, जनवरी और फरवरी में जो नफरत सिख समुदाय के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ताओं में दिखी है. जिस तरीके से बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सिखों, किसानों के ऊपर हमले किए हैं, उनको देशद्रोही और उग्रवादी कहा है. मेरी विधानसभा में रह रहे कई सिख लोग कहते हैं कि यह लोग दंगा करेंगे, हमको मरवा सकते हैं. हम लोगों को टारगेट करेंगे. उन्होंने कुछ महीने पहले की घटना का जिक्र करते हुए कहा, राहुल राजपूत आदर्श नगर के अंदर ट्यूशन पढ़ाता था. उसकी इसी तरीके से निर्मम हत्या हुई थी. मैं उनके घर जाकर मिला भी था. बीजेपी ने बड़ी कोशिश की मगर उनकी दाल नहीं गली. जो महिला मित्र राहुल राजपूत के साथ थी, वह दूसरे समुदाय की थी. उस लड़की के सामने राहुल की हत्या हुई थी.