मुंबई. बिग बॉस 14 की कंटस्टेंट और टॉप 5 फाइनिस्ट की लिस्ट में शुमार एक्ट्रेस राखी सावंत अपना बीबी सफर खत्म कर घर लौट आई हैं. राखी ने समझदारी और सूझ-बूझ से काम लेते हुए 14 लाख रुपए लेकर शो को छोड़ने का फैसला किया था. इसके साथ ही 14 लाख की रकम लेते वक्त राखी ने ये भी कहा था कि वो इन पैसों से अपनी मां के इलाज का खर्च भरेंगी. वहीं, घर से निकलने के बाद राखी सावंत ने अपनी मां के हेल्थ को लेकर एक अपडेट साझा की है. एक्ट्रेस की मां कैंसर से जूझ रही हैं और राखी ने सबसे उनके लिए दुआ करने को कहा है.
राखी सावंत ने बिग बॉस के घर के अंदर भी कई बार ये बताया था कि उनकी मां हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उनकी कीमोथेरेपी चल रही है. इस दौरान राखी कई बार भावुक होती भी देखी गई थीं. वहीं, घर से बेघर होने के बाद राखी एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं. साथ ही उन्होंने अपनी मां की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए फैंस से उनके लिए दुआ मांगने की गुजारिश की है. राखी ने तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है,’मेरी मां कैंसर ट्रीटमेंट से गुजर रही हैं. कृप्या करके उनके लिए प्रार्थना करें.’
राखी सावंत की शेयर की गई तस्वीर में उनकी मां बेहद कमजोर नजर आ रही हैं. साथ ही कीमोथेरेपी के दौरान उनके सिर के बाल भी चले गए हैं. राखी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी मां के लिए दुआएं भी मांग रहे हैं. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने राखी की हिम्मत को बढ़ाते हुए लिखा है,’चिंता मत करिए राखी…आपकी मां जल्द स्वस्थ्य हो जाएंगी.’
राखी सावंत के इस पोस्ट को अबतक 1 लाख 29 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने के बाद राखी के फैंस में भी काफी इजाफा हुआ है. इंस्टाग्राम पर आइटम गर्ल के 8 लाख 93 हजार फॉलोअर्स पूरे हो चुके हैं.