मुंबई: बिग बॉस के फिनाले होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. घर में अब सिर्फ 5 कंटेस्टंट ही बचे हैं. जो दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहे हैं. वहीं इन दिनों राखी सावंत का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. दरअसल इस वायरल वीडियो में राखी सावंत बिग बॉस के के स्टेच्यू के सिर की मालिश करती नजर आ रही हैं. साथ ही इस वीडियो में वे फिक्र करती भी नजर आती हैं. फैंस इस वीडियो को देख हंस-हंसकर लोट पोट हो रहे हैं.
इस वीडियो में वे स्टेच्यू के तेल मालिश करती दिखाई दे रही हैं. राखी कहती हैं कि आप सन में क्यों सो रहे हो. आओ, मैं आपको तेल लगा दूं फिर वे कहती हैं कि ये आपका फेवरेट तेल है. इसके बाद वे कहती हैं कि बिग बॉस आपके टकले पर बहुत तेल लगेगा, ये देखो कितना बड़ा टकला है आपका. इसके बाद वे कहती हैं कि बाल कहां गए आपके. वहीं राखी ने ये भी कहा कि अभी आपको 100 सीजन पूरे करने हैं. आपका 14 वें सीजन में ही ये हाल हो गया है. आगे क्या होगा ? मैं तेल मालिश करके आपके सिर की नसें खोल देती हूं आप अपनी आंखें बंद करो और बादल देखो इसके बाद वे स्टेच्यू के नाक में भी तेल डाल देती हैं. इसके बाद वे पूछती हैं कि आपको मजा आया या नहीं. राखी के इस वीडियो पर जमकर रिेएक्शन आ रहे हैं. फैंस राखी की अजीबो गरीब हरकतों को देखकर एंटरटेन हो रहे हैं.
5 कंटेस्टेंट हैं बिग बॉस के घर में
राखी सावंत घर में रहकर सभी को एंटरटेन कर रही हैं. वे दमदार कंटेस्टेंट बनकर सामने आई हैं. राखी के अलावा घर में अली गोनी, राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली हैं. फैंस को बिग बॉस का परिणाम जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. देखना ये होगा कि बिग बॉस के घर में सीजन 14 का विनर कौन होगा.