ओजस्वी त्रिपाठी, मुंबई. बिग बॉस के टॉप 5 फाइनलिस्ट में राखी सावंत, अली गोनी, निक्की तंबोली को जबरदस्त टक्कर देकर राहुल वैद्य पहले रनर अप बन गए हैं. राहुल वैद्य के हाथ भले ही ट्रॉफी ना लगी हो, लेकिन दर्शक उनको काफी ज्यादा प्यार करने लगे हैं. राहुल काफी दिनों से सोशल मीडिया पर भी छाये हुए हैं. राहुल ने घर के अंदर रहकर काफी जबरदस्त खेल खेला है और लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. शो में राहुल को उनके फैंस का काफी सपोर्ट मिला था. बिग बॉस के घर की वजह से उन्हें काफी लोग जानने लगे हैं और अब उनकी असल जिंदगाी के बारे में काफी लोग जानना चाहते हैं. तो आइए बात करते हैं उनकी लाइफ के बारे में
राहुल वैद्य का जन्म 23 सितंबर 1987 को मुंबई में हुआ था. उनकी माता का नाम गीता वैद्य और पिता का नाम कृष्णा वैद्य है जो की एक इंजीनियर हैं. राहुल की बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम श्रुति वैद्य है. एक बार राहुल की मां ने उन्हें गाना गाते हुए सुना था और उन्हें सिंगिंग में अपना करियर बनने को कहा. तब से राहुल ने अपना पूरा फोकस गाने की तरफ लगा दिया था. इसलिए वह बचपन से ही गाना भी सीखते थे.
राहुल सबसे पहले सिंगिंग शो इंडियन आइडल में नजर आए थे और पहले सीजन के रनर अप भी बने थें. उसके बाद राहुल कई शो में दिखे थे. राहुल जो जीता वहीं सुपरस्टार, आजा माही वे, झलक दिखला जा, म्यूजिक का महा मुकाबला जैसे शो को कर चुके हैं. सिंगर ने इसके अलावा कई टीवी शोज को भी होस्ट किया है. जिसमें तेरा इंतजार, फैन, वंदे मातरम्, दो चार दिन जैसे नाम शामिल हैं.
वहीं, उनकी लव लाइफ की बात की जाए तो इन दिनों राहुल टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार के साथ रिलेशनशिप में हैं. जिन्हें उन्होंने घर के अंदर होने के बावजूद भी प्रपोज किया था. दिशा से पहले राहुल वैद्य, सिंगर अल्का याग्निक की बेटी के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. हालांकि, राहुल ने इस बात को गलत बता दिया था. खबरें यह भी आ रही हैं कि दिशा और राहुल जल्द शादी करने वाले हैं. इस बात पर मुहर बिग बॉस के घर में आई राहुल की मां ने लगाई थी.