रमन झा, नई दिल्ली: किसान आंदोलन के समर्थन और नए कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल लगातार जारी है. इसी कड़ी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज मथुरा में होने वाली किसान महापंचायत में शिकरत करेंगी. ये महापंचायत कृषि कानून, कानून व्यवस्था, महंगाई, महिला शोषण के खिलाफ आयोजित की जा रही है. ये महापंचायत मथुरा के पालीखेड़ा में दोपहर 12 बजे आयोजित होगी.
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला, प्रमोद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई नेता रहेंगे मौजूद. इस दौरान 20 से 25 हजार लोगों के आने की संभावना है. प्रियंका गांधी किसानों को संबोधित भी करेंगी. इसके बाद वो बांके बाहारी मंदिर में दर्शन करने भी जाएगी.
आपको बता दें कि नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को कांग्रेस समर्थन कर रही है.