नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई किसान हिंसा के बाद यूपी सरकार भी सख्त नजर आ रही है. यूपी सरकार ने गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों को हटाने का निर्देश दे दिया है, जहां भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.
बॉर्डर पर आईजी, डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी सरकार के निर्देश के बाद किसानों को हटाया जा सकता है. गाजीपुर बॉर्डर दिल्ली और यूपी के बीच स्थित है, जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात कर दिया गया है.
वहीं, किसान नेता युदवीर सिंह ने बड़ा दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन जारी रहेगा अगर पुलिस गिरफ्तारी करना चाहे तो कर ले, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे. सिंघु बॉर्डर के बाद गाजीपुर में भी स्थानीय लोगों ने आंदोलनकारियों का विरोध कर रहे हैं. स्थानीय लोग प्रदर्शनकारियों का विरोध करते हुए कह रहे हैं कि तिरंगे का अपमान सहन नहीं किया जाएगा.