नई दिल्ली: पेट्रोल डीजल के दामों में एक बार फिर आग लग गई है. पेट्रोल के बढ़ते दामों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. देश में ग्राहकों को सबसे ज्यादा दाम पर पेट्रोल राजस्थान के गंगानगर शहर में मिल रहा है. यहां पेट्रोल 96.17 और डीजल 87.81 बिक रहा है. देश में संभवतया गंगानगर ऐसा शहर है, जहां पेट्रोल प्राइस 100 रुपए से महज 4 रुपए ही कम है. सबसे ज्यादा पेट्रोल प्राइस वाले शहरों में मध्यप्रदेश का अनूपपुर भी शामिल है.
अनूपपुर में पेट्रोल 94.59 और डीजल 84.62 बिक रहा है. इंदौर में पेट्रोल 92.10 और डीजल 82.34, वहीं भोपाल में पेट्रोल 92.03 और डीजल 82.24 प्रति लीटर की प्राइस पर ग्राहकों को बेचा जा रहा है. वहीं, महाराष्ट्र के कई जिलों में पेट्रोल 90 रुपए से ऊपर चल रहा है. देश में सबसे सस्ता पेट्रोल अंडमान निकोबार और पोर्ट ब्लेयर में बेचा जा रहा है. यहां पेट्रोल प्राइस 70.98 है, वहीं डीजल 69.78 प्रति लीटर है.
ये है वजह
आईओसीएल के गंगानगर स्थित पेट्रोल पंप अधिकारी ने न्यूज 24 को बताया कि गंगानगर में पेट्रोल के दाम इतने बढ़ने के पीछे राज्य सरकार के टैक्स के साथ ही ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट भी है. दरअसल, डिपो जोधपुर में है और बीकानेर के रास्ते गंगानगर आने में करीब 550 किमी का रास्ता है. दोनों तरफ का सफर तय करने में करीब 1100 किमी का ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट भी बढ़ जाता है.
इसलिए यहां पेट्रोल अन्य शहरों के मुकाबले महंगा बिक रहा है. वहीं, राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 91.63 रुपए का बिक रहा है. वहीं, डीजल 83.64 प्रति लीटर बिक रहा है. बीकानेर में पेट्रोल 94.15 और डीजल 85.96 प्रति लीटर है.
बहरहाल, पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से महंगाई भी चरम पर है. आम आदमी का वाहन खर्च भी बढ़ रहा है और रोजमर्रा की जरूरत की चीजें भी लगातार महंगी हो रही हैं. देखना होगा कि सरकारें आम आदमी को राहत देने के लिए क्या कदम उठाती हैं.