मनीष कुमार, नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की बेतहासा बढ़ती कीमत से आज आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. आज डीजल और पेट्रोल के दाम स्थिर हैं. मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 34 से 35 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि डीजल की कीमत भी 35 से 38 पैसे तक बढ़ी है. इसके साथ ही दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें 90 रुपये के ऊपर पहुंच गई हैं. वहीं कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर के करीब हो गया है.
सरकारी तेल कंपनियों नए साल में रुक-रुक कर लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर रही है. इससे देश के लगभग सभी शहर में तेल के दाम अब तक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. इन 55 दिनों के अंदर दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 7.22 रुपये और डीजल 7.45 रुपये महंगा हुआ है. राजधानी दिल्ली में नए साल पर पेट्रोल के दाम 83.71 रुपये थी. वहीं डीजल की कीमत 73.87 रुपये थी. जो आज 90.93 रुपये और 81.32 रुपये प्रति लीटर है.
दिल्ली में पेट्रोल 90.93 रुपये और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 97.34 रुपये और डीजल 88.44 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. चेन्नई में पेट्रोल 92.90 रुपये और डीजल 86.31 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. बेंगलुरु में पेट्रोल 93.98 रुपये और डीजल के दाम 86.21 रुपये प्रति लीटर हैं.
फरवरी में अब तक पेट्रोल-डीजल के रेट में 15 बार बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले जनवरी में रेट 10 बार बढ़े थे. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. साल 2021 में अब तक तेल की कीमतें 26 दिन बढ़ाईं गई हैं. इस दौरान पेट्रोल 7.22 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये था, आज 90.93 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर आज तक डीजल 7.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर था, आज 81.32 रुपये है.
अगर आज की कीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की कीमतों से करें तो 23 फरवरी 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 72.01 रुपये प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 18.92 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. डीजल भी 23 फरवरी 2020 को 64.70 रुपये प्रति लीटर था, यानी डीजल भी साल भर में 16.62 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.
अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.