नई दिल्ली: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टी 20 मैच में पाकिस्तान ने 145 रन का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को दो शुरुआती झटके मिल चुके हैं और उनके ताबड़तोड़ बल्लेबाज जानेमन मलन महज 4 रन और स्मट्स 7 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.
अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए मशहूर उस्मान कादिर की एक चूक ने उनका भारी नुकसान कर दिया. हुआ यूं कि 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर उस्मान ने शानदार बॉलिंग का मुजायरा पेश करते हुए बॉल को अच्छा टर्न कराया, इस पर जोरदार शॉट मारने के लिए आगे बढ़े साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पाइट वेन बिल्जोन जैसे ही आगे बढ़े, विकेटकीपर रिजवान ने उनके गिल्ले उड़ाते हुए पवेलियन रवाना कर दिया.
बिल्जोन पवेलियन जाने लगे, लेकिन ये क्या? वे पवेलियन की ओर बढ़ते हुए अचानक मैदान की ओर लौटने लगे, दर्शक और पाकिस्तान के खिलाड़ी ये नजारा देख दंग रह गए. दरअसल, उस्मान का पैर बॉलिंग करते हुए काफी आगे निकल गया था और ये नो बॉल करार दे दी गई. इस तरह बिल्जोन को जीवनदान मिल गया. इस वक्त साउथ अफ्रीका के 76 रन पर 2 विकेट थे, यदि उस्मान को यह विकेट मिल जाता, तो पाकिस्तान के लिए बड़ा ब्रेकथ्रू होता.