चंडीगढ़: 30 दिसंबर: आज हरियाणा के तीन नगर निगमों, 1 नगर परिषद् और 3 नगर पालिकाओं के चुनावी नतीजे घोषित किये जा चुके हैं.
1. पंचकूला मेयर सीट – बीजेपी प्रत्याशी कुलभूषण गोयल ने जीती
2. अम्बाला मेयर सीट – हरियाणा जन चेतना पार्टी प्रत्याशी सीमा शक्ति ने जीती
3. सोनीपत मेयर सीट – कांग्रेस प्रत्याशी निखिल मदान ने जीती
4. रेवाड़ी नगर परिषद् चेयरमैन सीट – बीजेपी प्रत्याशी पूनम यादव ने जीती
5. धारूहेड़ा नगरपालिका सीट – आजाद उम्मीदवार दीना राम की जीत
6. सांपला नगरपालिका सीट – आजाद उम्मीदवार पूजा की जीत
7. उकलाना नगरपालिका सीट – आजाद उम्मीदवार सुशील साहू वाला की जीत
अगर कुल 7 सीटों की बात करें तो बीजेपी की दो पर, कांग्रेस की 3 पर, हरियाणा जन चेतना पार्टी की 1 पर और आजाद उम्मीदवारों की 3 सीटों पर जीत हुई है.
//