नई दिल्ली: सबसे सस्ती एसयूवी में शुमार निसान मैग्नाइट ने ऑटोमोबाइल मार्केट में धमाका कर दिया है. 5.50 लाख रुपए से शुरू होने वाली मैग्नाइट की लॉन्च के बाद महीनेभर में ही 38 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं.
महंगा हुआ बेस मॉडल
हालांकि 5 लाख एक्सशोरूम प्राइस पर आने वाले बेस मॉडल को नए साल में 50 हजार रुपए महंगा कर दिया गया है. अब एमटी एक्सई 5 लाख 49 हजार रुपए का मिलेगा. हालांकि मैग्नाइट पर तीन से चार महीने की वेटिंग चल रही है. जबकि किसी और वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
निसान ने कंफर्म किया है कि मैग्नाइट की भारी मांग को देखते हुए कंपनी में 1,000 अतिरिक्त कर्मचारियों को जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही कुल वर्कफोर्स में 5 हजार अतिरिक्त कर्मचारियों को जोड़ा जाएगा. इसकी मेन्यूफेक्चरिंग फेसेलिटी में तीसरी पारी जोड़ी जा रही है, ताकि मौजूदा वेटिंग पीरियड को तीन महीने तक कम किया जा सके. जल्द ही मैग्नाइट को साउथ अफ्रीका और इंडोनेशिया में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा.
एनकैप में मिले 4 स्टार
हाल ही निसान मैग्नाइट ने एनकैप रेटिंग में भी सफलता हासिल कर ली है. निसान मैग्नाइट ने ASEAN NCAP क्रैश टैस्ट में 4 स्टार हासिल किए हैं. निसान में शानदार फीचर एड किए गए हैं. 1 हजार सीसी के बेस मॉडल में भी दो एयरबैग, एसी वेंट और अन्य आकर्षक फीचर मिलते हैं.