News24
LAST UPDATED: Jan. 9, 2021, 10:03 p.m.
मुंबई: नोरा फतेही को आज कौन नहीं जानता आए दिनों वे अपने डांस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. उनके डांस मूव्स के लोग दीवाने हैं. उनके डांस के वीडियो पर करोड़ो लाइक्स और कमेंट आ रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री लेकर कोहराम मचा दिया है. फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके डांस के फैंन हैं.
नोरा कपिल के सेट पर गईं जहां उन्होंने काफी मस्ती की थी. वहीं शो के दौरान कपिल शर्मा नोरा से फ्लर्ट करते हैं. उन्होंने मजाकिया तौर पर कहा कि आप खाती क्या हैं ? जो इतनी खूबसूरत हैं. इसपर नोरा हंसने लगती हैं. वहीं इसके बाद कपिल उनसे कहते हैं कि भगवान इतनी खूबसूरत लड़कियां बनाता कहां से है ? यहां ऐसी लड़कियां क्यों नहीं है ?
बता दें कि नोरा मोरक्कन मूल की कनाडियन डांसर हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. साकी-साकी, दिलबर और नाच मेरी रानी जैसे गानों पर धमाकेदार डांस करके नोरा ने लोगों का दिल जीत लिया है. नोरा फतेही ने साल 2014 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. नोरा बिग बॉस के सीजन 9 के बाद से काफी पॉपुलर हो गई थीं. इसके बाद नोरा के कई डांसिंग वीडियोज वायरल हुए. नोरा ने ‘भारत’ और ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ जैसी फिल्मों में काम किया है. बता दें कि नोरा का हाल ही में ‘पपेटा’ सॉन्ग भी वायरल हुआ था. नोरा अब जल्द ही ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ में दिखाई देंगी. ऐसा माना जा रहा है कि नोरा फिल्म में अपने डांसिंग मूव्स का कमाल दिखाते हुए नजर आएंगी.