मुंबई: 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज सबसे बड़ी फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है. निर्माता निखिल द्विवेदी ने 1971 भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित फिल्म बनाने की घोषणा की है.
यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और बंग्लादेश की मुक्ति पर आधारित है. निखिल द्विवेदी का कहना है कि फिल्म 1971 बनाने के पीछे एक उद्देश्य है कि दर्शकों को वास्तविक युद्ध फिल्म दिखाना है. उन्होंने आगे कहा कि हम एक इतिहासकार की पाठ्यपुस्तक से सेल्यूलाइट की तरह इस घटना को दिखाने की प्लानिंग कर रहे हैं. मेरा प्रयास रहेगा कि फिल्म को वास्तविक और प्रमाणिक बना सकें. हम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार इस फिल्म का निर्माण करना चाहते हैं. यह फिल्म दो मुख्य केन्द्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी- इंदिरा गांधी, भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री और सैम मानकेश, जो युद्ध के दौरान सेना के प्रमुख थे.
निखिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में काम कर खूब प्रशंसा बटोरी थी. उन्होंने ‘दंबग 3’ जैसी फिल्म का निर्माण किया है. इसके साथ ही उन्होंने तीन फिल्मों की सीरीज की घोषणा की है. जिसमें श्रद्धा कपूर को नागिन के रुप में देखा जाएगा. निखिल द्विवेदी एकता कपूर और रिया कपूर के साथ फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के को-प्रड्यूसर थे. कहा यह भी जा रहा है कि वे फिल्म के सीक्वल की प्लानिंग भी कर रहे हैं.