नई दिल्लीः न्यूज 24 देश का एक प्रतिष्ठित चैनल है. निष्पक्षता के साथ लोगों की आवाज उठाने वाला न्यूज 24 चैनल अब 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में धमाकेदार आगाज करने जा रहा है.
चैनल डीडी फ्री डिश के MPEG 4 स्लॉट पर उपलब्ध होगा. न्यूज 24 को देखने के लिए आपको टाटा स्काई पर 516 नंबर पर जाना होगा. एयरटेल 325, डिश टीवी 661, वीडियोकॉन 313, सिटी केबल 307, डेन 304, हाथवे 199 और फास्टवे 186 नंबर पर देख सकेंगे.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की अहम खबरों पर पैनी नजर, निष्पक्षता की पत्रकारिता और सच को उजागर करने के लिए न्यूज 24 हर पल आपको अपडेट रखेगा.