New Year 2021: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार एक्टर और भोजपुरी गानो में अपने देसी अंदाज के लिए मशहूर सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. रिलीज होने के एक दिन के अंदर उसे 24 लाख लोग देख चुके हैं.
खेसारी लाल का न्यू ईयर गाना ‘चुम्मा चाटी के पार्टी होई’ वेब म्यूजिक से रिलीज किया गया है, यह गाना अब खूब वायरल भी हो रहा है. खेसारी लाल यादव का यह साल 2020 का अंतिम गाना है. इससे पहले भी वे न्यू ईयर (New Year) को लेकर कई गाने बना चुके हैं और उसमें 2021 के स्वागत का फन देखने को मिला है. इस गाने में कोरोना और सोशल डिस्टेंसिंग की उकताहट को दशार्ते हुए नये साल के लिए अच्छी कामना की गई है. गाने को पवन पांडेय ने लिखा है, जबकि आवाज खुद खेसारी लाल यादव ने दी है. म्यूजिक डायरेक्टर शंकर सिंह और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. इसके डायरेक्ट संतोष राणा ने किया है.
गाने को लेकर खेसारी लाल यादव ने अपने पोस्ट में कहा, ”चुम्मा चाटी के पार्टी होई’ गाना पार्टी सांग है. इसमें ऑडियंस को खूब मजा आने वाला है. हमारी कोशिश है कि हम बीती बातों से बाहर आकर नये साल में नई शुरूआत हंसी, खुशी करें. यही कारण है कि हमने यह पार्टी सॉन्ग रिलीज किया है. उम्मीद है सभी को पसंद आयेगी और आप इस पर खूब झूमने वाले भी हैं.’