भारत में कोरोनावायरस का नया रूप (Coronavirus new Strain) विकराल होता जा रहा है. देश में बुधवार को कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के कुल मरीजों की संख्या 73 पर पहुंच गई है.
बुधवार को 15 नये मरीज़ सामने आए. मंगलवार को देश में 58 मामले थे. बता दें कि मंगलवार को ऐसे 20 नए मामले मिले थे. ये सारे केस पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी में मिले थे.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के यूनाइटेड किंगडम के स्ट्रेन से अब तक 73 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
वैज्ञानिकों का कहना है कि ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस का रूप पहले की तुलना में 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है यानी तेज़ी से फैलता है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार नई दिल्ली में 8, आईजीआईबी दिल्ली में 20, कोलकाता में 1, पुणे में 30, हैदराबाद में 3, बेंगलुरू में 11 मामले सामने आ चुके हैं.