मुंबई. बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. साथ ही वो अपने हर एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर धमाल मचाने में कामयाब हो जाती है. कभी नेहा अपने लिविंग रूम और किचन की तस्वीरें पोस्ट कर फैंस का ध्यान आकर्षित करती हैं, तो कभी रोहनप्रीत के साथ प्यार भरे लम्हों का वीडियो शेयर कर सुर्खियों में आ जाती है. मजेदार बात ये है कि आए दिन नेहा कक्कड़ से जुड़ा कोई ना कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल होता है. इसी बीच सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसमें वो मायके पहुंचकर अपनी मां के सिर पर चंपी करती नजर आ रही हैं.
नेहा कक्कड़ ने इस बेहतरीन मॉम टाइम वीडियो को खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है. साथ ही लोकेशन में उन्होंने पैरेंट्स हाउस लिखा है. वीडियो में नेहा कक्कड़ अपनी मां के सिर पर चंपी करती दिखाई दे रही हैं. साथ ही दोनों की मस्ती भी फैंस को काफी पसंद आ रही है. जहां नेहा की मां को डार्क पिंक नाइटी में देखा जा सकता है तो वहीं नेहा कक्कड़ भी पिंक कलर की ड्रेस में हमेशा की तरह काफी गॉर्जियस नजर आ रही हैं.
नेहा कक्कड़ के इस वीडियो पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. इसी का नतीजा है कि खबर लिखे जाने तक वीडियो को 27 लाख 22 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं कमेंट सेक्शन में फैंस मां-बेटी की इस खूबसूरत जोड़ी की तारीफें करते देखे जा सकते हैं. फैंस ने कमेंट सेक्शन में सबसे ज्यादा हार्ट वाले इमोटिकॉन ड्रॉप किए हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा है,’मम्मी पापा के घर पर मम्मा की सेवा…रोहनप्रीत सिंह, आपका बहुत धन्यवाद, इस खास लम्हे को कैद करने के लिए.’ इससे साफ पता चलता है कि इस खूबसूरत वीडियो को नेहा के लविंग हसबैंड रोहनप्रीत सिंह ने कैप्चर किया है. साथ ही कमेंट में प्यार बरसाते हुए रोहनप्रीत ने लिखा है,’सबसे बेस्ट चीज है करने के लिए….’ साथ ही नेहा के भाई और सिंगर टोनी कक्कड़ ने लिखा है,’यह बिल्कुल प्योर है….’