नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा हिंसक प्रदर्शन के बाद अब किसान संगठनों में ही फूट पड़ गई है. राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने ऐलान किया है कि वह अब किसान आंदोलन में हिस्सा नहीं लेगा. राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के नेता वीएम सिंह ने ऐलान किया कि उनका संगठन अब किसान आंदोलन में हिस्सा नहीं लेगा.
सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे तय रूट से अलग जाना चाहते थे. सिंह ने कहा, हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ विरोध को आगे नहीं बढ़ा सकते जिसकी दिशा कुछ और हो. इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति इस विरोध को तुरंत वापस ले रही है.
सिंह ने कहा, मुझे उस विरोध से कोई लेना-देना नहीं है जो उनकी अगुवाई में किया जा रहा है और राकेश टिकैत की ओर से जिनका प्रतिनिधित्व किया जा रहा है.