Chaupal Tv, रोहतक
रोहतक में आइएमटी थाना क्षेत्र के मुंगाण गांव के एक परिवार में उस समय मातम पसर गया जब उन्हें पता चला की उनके घर का एक सदस्य अब इस दुनिया में नहीं रहा | दरअसल, रूड़की गांव के नजदीक एक कार में जली हुई हालत में दूधिया का शव दिखाई दिया जिसके बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई | कार और दूधिया दोनों बूरी तरह से जले हुए थे | जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई |
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मृतक शख्स की पहचान की गई | मृतक दूधिया मुंगाण गांव का रहने वाला था और 34साल का था | परिजनों को कार और उसमें जले शख्स की सूचना दी गई | परिजनों ने बताया कि सुनील दूधिया था और अपने गांव व आसपास के गांवों में दूध लेकर रोहतक जाता था और करीब चार बजे अपने घर से निकला था |
वहीं अभी तक मामले में स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये हादसा है या फिर किसी ने साजिश के तहत सुनील दूधिये की हत्या की है | जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है | फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और वहीं मौके से सुराग जुटाने में जुटी है | आसपास के इलाके को भी खंगाला गया है लेकिन अभी तक कोई हत्यार या ऐसी कोई वस्तु पुलिस के हाथ नहीं लगी है जिससे कहा जाये कि ये हत्या है | हालांकि अब मामले में हर पहलू से जांच की जाएगी जिसके बाद ही सबकुछ साफ हो पाएगा |