नई दिल्ली: आपने अभी तक अभिनेत्री मौनी रॉय को सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाते हुए देखा होगा. अपनी हॉट फोटोज शेयर कर मॉनी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन रविवार दोपहर 12:25 बजे कुछ ऐसा हुआ कि मॉनी रॉय शेयर बाजार में देखते ही देखते वायरल हो गईं. दरअसल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपने ट्विटर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय की कुछ बोल्ड तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दीं थीं. ये तस्वीरें उनके हालिया फोटोशूट से जुड़ी थीं.
हालांकि यह पोस्ट NSE से गलती से हुआ था, लेकिन सोशल मीडिया पर अब यह फोटोज वायरल हो गई हैं और लोग एनएसई को ट्रोल कर रहे हैं. इन तस्वीरों में मौनी रॉय ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं.
इस तरह हुई गलती
गलती का पता लगने के बाद NSE ने माफी मांगी और ट्वीट कर कहा, दोपहर 12:25 बजे एनएसई के हैंडल पर गलती से एक गलत पोस्ट हो गया. यह NSE का अकाउंट को संभालने वाली एजेंसी द्वारा की गई एक मानवीय त्रुटि है और कोई हैकिंग नहीं हुई है. असुविधा के लिए हमारे फॉलोवर्स से माफी मांगना चाहते हैं.
इस तरह हुई गलती
न्यूज 24 की पड़ताल में सामने आया है कि ये गलती एनएसई अकाउंट को संभालने वाली एजेंसी से हुई है, ये एजेंसी मल्टीपल अकाउंट संभालती है और एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट का भी अकाउंट देखती है. संभवतया दोनों अकाउंट एक साथ खुले होंगे और एंटरटेनमेंट वेबसाइट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के बजाय इसे एनएसई के लिए भी पोस्ट कर दिया गया. बाद में इसे वहां से हटा लिया गया, लेकिन इसी तरह का एक पोस्ट हूबहू हैशटेग के साथ यहां भी दिखाई दे रहा है.
हालांकि एनएसई की ओर से माफी मांगने के बाद भी यूजर उन्हें छोड़ने के मूड में नहीं हैं. एक यूजर ने कहा, जब नोटिस पीरियड में काम कर रहे कर्मचारी को पर्याप्त मुआवजा नहीं मिलता है, तो ऐसा होता है. वहीं और एक यूजर ने लिखा, ‘मार्केट थोड़ा क्या उछाल मारा, एनएसई मस्तीबाजी के मूड में आ गया.
डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाली हैं.