नई दिल्ली: देश अभी कोरोना महामारी के कहर से उबर भी नहीं पाया की अब एक नया खतरा देश के कई राज्यों में मंडराने लगा है , राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल और झारखंड के बाद अब गुजरात में भी बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ गई है.
कोरोना महामारी के साथ साथ अब देश पर बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. देश के अन्य राज्यों के साथ गुजरात भी इसकी चपेट में आता दिखाई दे रहा है. गुजरात के जूनागढ़ जिले के बांटवा गांव में बतख-टिटहरी-बगुला सहित कई 53 पक्षी मृत पाए गए. बर्ड फ्लू की आशंका के चलते इनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मामले की गंभीरता देखते हुए गुजरात में बर्ड फ्लू की आंशका से अलर्ट घोषित किया है. रेंज वन अधिकारी ए.ए. चावडा ने बताया कि- 53 पक्षी मृत मिले हैं लेकिन इनकी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है. कारण जानने के लिए पशुचिकित्सा विभाग पीएम सहित कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले राजस्थान के पांच जिलों में 60 से ज्यादा कौए मरे हुए पाए गए थे. हिमाचल में पिछले एक हफ्ते में पोंग डैम अभ्यारण्य में 1000 से ज्यादा प्रवासी में पक्षी मरे हुए पाए गए हैं? केंद्र ने पहले ही पक्षियों के मरने के संबंध में अलर्ट जारी कर रखा है. जापान में भी इस नवंबर से ही बर्ड फ्लू फैला हुआ है.