नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों और पुलिस के बीच भारी हंगामा देखने को मिल रहा. किसान बैरिकेड्स तोड़ अंदर घुस गए, जिसके बाद शहर में भारी ट्रैफिक जाम लग गया.
पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारें छोड़ी गई. पुलिस और किसानों में धक्का मुक्की भी देखने को मिली, जिससे दोनों तरफ से कई घायल हुए. वहीं, दिल्ली प्रशासन की ओर से ग्रीन लाइन के कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं.