News24
LAST UPDATED: Jan. 14, 2021, 12:21 a.m.
नई दिल्ली: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह अपनी शादी के बाद क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. नेहा अपने काम के साथ अपने पति के साथ समय बिताना कभी नहीं भूलती हैं. वहीं आज भी नेहा और रोहन लोहड़ी के मौके पर साथ त्योहार मनाते हुए देखे गए. ये लोहड़ी नेहा के लिए काफी खास है क्योंकि यह उनकी शादी की बाद की पहली लोहड़ी है. दोनों इस त्योहार को खूब मजे से सेलिब्रेट कर रहे हैं.
लोहड़ी के मौके पर नेहा और रोहन की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वहीं कई तस्वीरों में वे रोमांटिक पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बात दोनों की लव स्टोरी की करें तो रोहनप्रीत नेहा पर कभी भी प्यार जताने का मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं.
इस खास दिन पर नेहा पूरे ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. नेहा ने हरे रंग का आउटफिट पहना हुआ था. वहीं उन्होंने लाल रंग का चूड़ा और मांग भी भर रखी है.
नेहा त्योहार को पूरी तरह एंजॉय कर रही हैं. वे तस्वीरों में भांगड़ा करती हुई भी दिखाई दे रही हैं. वे फोटोज में काफी क्यूट दिख रही हैं.
सिंगर नेहा अपने पति के अलावा अपनी गर्ल गैंग के साथ-साथ भी काफी मस्ती कर रही हैं. लोहड़ी के इस खास मौके पर उनकी ड्रेस उनपर काफी जच रही है.
नेहा और रोहन की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस कपल की फोटोज लाइक कर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि 26 अक्टूबर को दोनों कपल की शादी हुई. दोनों ने गुरूद्वारे में शादी की थी. नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज से लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. वहीं रोहनप्रीत ने अपने टैलेंट से लोगों का दिल जीता है. दोनों का गाना ‘नेहू द व्याह’ काफी वायरल हुआ. इसके साथ-साथ दोनों का गाना ‘ख्याल रखया कर’ भी काफी वायरल हुआ था.