कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. बंगाल के हुगली जिला में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. मोदी ने इस मौके पर लोगों को संबोधित कर कहा, आज इस वीर धरा से प. बंगाल अपने तेज विकास के संकल्प को सिद्ध करने के लिए एक बड़ा कदम उठा रहा है. पिछली बार मैं आपको गैस कनेक्टिविटी का, इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार देने आया था. आज रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण काम शुरू होने जा रहे हैं.
नॉर्थ साउथ मेट्रो का विस्तार होने से हर दिन जिलों के हजारों यात्रियों को सुविधा होगी. कोलकाता आने जाने के लिए आधुनिक और सुविधा संपन्न साधन मिल गया है. आप लोगों का ये उत्साह, ये उमंग, ये ऊर्जा कोलकाता से लेकर दिल्ली तक बहुत बड़ा संदेश दे रहा है. पीएम मोदी ने कहा, अब पश्चिम बंगाल परिवर्तन का मन बना चुका है.
पीएम मोदी ने कहा, बंगाल की तुष्टिकरण की राजनीति मां दुर्गा के पूजन से रोकती है. बंगाल के लोग वोट बैंक की राजनीति के लिए संस्कृति का अपमान करने वाले लोगों को कभी माफ नहीं करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, बंगाल में जब बीजेपी की सरकार बनेगी, तो हर बंगाल वासी अपनी संस्कृति का पालन पूरी ताकत से कर सकेगा.
मोदी ने कहा, ऐसा बंगाल बनेगा, जहां विकास सभी का होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा. ऐसा बंगाल, जो टोलाबाजी से मुक्त होगा, रोजगार और स्वरोजगार युक्त होगा. बीजेपी उस सोनार बांग्ला के निर्माण के लिए काम करेगी, जिसमें यहां का इतिहास, यहां की संस्कृति दिनों दिन और मजबूत होगी. ऐसा बंगाल, जहां आस्था, आध्यात्म और उद्यम, सबका सम्मान होगा.