टीएनआर,
बॉलीवुड की एक फिल्म गजनी तो आपने देखी होगी. इस फिल्म में आमिर खान एक बीमारी के शिकार हो जाते हैं और जीवन के घटित सभी चीजों को भूल जाते हैं. ये तो हुई फिल्मो की बात, लेकिन आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जो असली जिंदगी का गजनी है. ताइवान में भी एक ऐसा व्यक्ति है जो केवल 5 मिनट पहले घटी चीजों को भूल जाता है. इस व्यक्ति का नाम चेन होंगजी है.
बताया जाता है कि 17 वर्ष की उम्र में एक मोटर दुर्घटना का शिकार हो जाने से चेन के दिमाग पर गहरी चोट आई थी. चोट लगने के कुछ ही समय बाद वह शारिरिक तौर से तो बिल्कुल ठीक हो गए, लेकिन दिमाग में लगी चोट ने उनके लिए दिक्कत खड़ी कर दी. अब हाल यह है कि उन्हें केवल 5 पहले की ही चीजें याद रहती है. बहुत से लोग उन्हें गजनी कहते हैं.
दुर्घटना के बाद उनको भूलने की बीमारी हो गई. कई उपचारों के बाद जब इसका कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने एक डायरी में सब कुछ लिखना शुरू कर दिया. इस पर अनेक वस्तुओं घटनाओं और व्यक्तियों का विवरण लिखते हैं. होंग्जी को पढ़ाई-लिखाई के लिए बहुत ही दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है.
उसे अपनी ही लिखावट को फिर से समझने के लिए फोनेटिक स्क्रिप्ट की आवश्यकता पड़ती है. वह स्वयं से मिलने वाले लोगों का चेहरा तथा नाम तक याद नहीं रख पाता. चेंग अपनी 60 वर्षीय मां के साथ रहता है और उसे रोज समझाता है कि वह अभी 17 साल का है.