द न्यूज़ रिपेयर, Delhi
दिल्ली में किसानों ने अब लाल किले की तरफ कूच कर दिया है. किसानों को अब लाल किले के पास जाकर रोक लिया गया है. इस दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज भी किया है वहीं ITO के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई है.
कृषि कानून के खिलाफ पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे किसान आज दिल्ली की सीमाओं के आसपास ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. इस दौरान कई जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत हुई है. पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं.
लाल किले और इंडिया गेट की ओर बढ़ रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इसके साथ ही लगातार आंसू गैस के गोले दागे जा रहे है. पुलिस ने फिलहाल किसानों को पीछे खदेड़ा है, लेकिन अभी भी किसान आईटीओ पर डटे हैं. मौके पर गणतंत्र दिवस की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी पहुंच गए हैं. इसके साथ ही किसानों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
गाजीपुर बॉर्डर से निकला किसानों का जत्था अब अक्षरधाम को पार करके दिल्ली की ओर बढ़ रहा है. आश्रम के पास दिल्ली पुलिस ने सड़क को ब्लॉक किया है, ट्रक खड़ा किया गया, JVC मशीन लगाई गई है.
इस बीच गणतंत्र दिवस समारोह सुरक्षा में तैनात तमाम पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया गया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पहले ही साफ भी कर दिया था कि गणतंत्र दिवस समारोह ड्यूटी में तैनात पुलिस फोर्स को भी एक्स्ट्रा डयूटी के लिए अलर्ट रहना है.
किसानों के ट्रैक्टर परेड के बड़े अपडेट्स-
– गाजीपुर बॉर्डर के पास बेरीकेट्स तोड़े गए
– अक्षरधाम-नोएडा मोड के पास झड़प
– नोएडा-चिल्ला बॉर्डर पर झड़प
– कुछ जगह छिटपुट झड़प की खबरें, किसानों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की
– मुकरबा चौक पर भी थोड़े हालत खराब हुए
– टिकरी बॉर्डर के आगे नांगलोई में भी पुलिस बेरिकेड्स तोड़े गए
– किसानो ने 37 NOC के नियमों का उल्लंघन किया
– कई जगह बल प्रयोग कर रही है पुलिस, आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए
– ITO के पास भी किसान पहुंचे