नई दिल्ली: भोजपुरी के सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल के गाने आए दिनों वायरल होते रहते हैं. सोशल मीडिया पर खेसारी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. खेसारी के गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. वहीं इन दिनों खेसारी का नया गाना ‘होली में धोखा दिया है’ फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने में खेसारी के साथ अक्षरा सिंह नजर आ रही हैं. इस गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं. वहीं म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. इस गाने को खेसारी लाल ने जबरदस्त अंदाज में गाया है.