नई दिल्ली: महाभारत के सबसे यादगार पात्र कर्ण पर अब जल्द ही फिल्म बनने जा रही है. खासबात ये है कि मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. मशहूर निर्माता वाशू भगनानी अब जल्द ही धार्मिक माहागाथा पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. वे सूर्यपुत्र महावीर कर्ण पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं. वहीं बता दें कि इस फिल्म में दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी फिल्म के प्रोड्यूसर रहेंगे.
फिल्म कर्ण का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है. ये फिल्म बाकी फिल्मों से अलग होगी क्योंकि इस फिल्म में सारी भूमिकाएं पर्दे के पीछे से होंगी. इस फिल्म की कहानी सूर्यपुत्र महावीर कर्ण के द्रष्टि से दिखाई जाएगी. कुमार विश्वास इस फिल्म में डायलॉग, लिरिक्स और स्क्रीन प्ले लिख रहे हैं. कुमार विश्वास पहली बार किसी फिल्म के साथ जुड़ने जा रहे हैं. फैंस इस खबर को सुनकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में और कौन से स्टार्स होंगे इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ये फिल्म हिंदी में ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म के डायरेक्टर आर एस विमल होंगे. बता दें कि कर्ण फिल्म को बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी चल रही है.
जैकी भगनानी ने इस फिल्म का टाइटल रिलीज करने के साथ ही कहा कि कर्ण की जिंदगी आध्यात्म, उदारता, विनम्रता, गरिमा, आत्मसम्मान और जीवन के किसी भी परिस्थिति में अपनों के प्रति आदर भाव सिखाती है. मैं इस ड्रीम प्रोजेक्ट को सभी के सामने लाने में काफी एक्साइटेड हूं.
बता दें कि वाशू भगनानी द्वारा निर्मित फिल्म बेल बॉटम जल्द ही सिनेमाघरों में नजर आने वाली है. इस फिल्म में हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.