द न्यूज़ रिपेयर, Delhi
तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आज किसानों और सरकार के बीच आठवें दौर की बातचीत बेनतीजा रही है. आज फिर से किसानों की तरफ से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है वहीं सरकार संसोधन करने के पक्ष में है.
शुक्रवार को तीनों कृषि कानूनों को लेकर बैठक हुई. जिसमें किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े रहे जबकि सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया कि तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा.
किसानों से बातचीत के लिए अब फिर से बैठक बुलाई गई है. अगले दौर की बैठक 15 जनवरी को होगी. वहीं सूत्रों को हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने किसानों से कहा है कि अब फैसला सुप्रीम कोर्ट करें तो बेहतर है.
विज्ञान भवन में आयोजित इस बैठक में 40 किसान संगठनों के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और सोम प्रकाश मौजूद थे. खास बात है कि इससे पहले सरकार और किसानों के बीच हो चुकी 7 बार की बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला है.