मुंबई. राजद्रोह केस में शुक्रवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करा चुकीं एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने अपकमिंग वर्क कमिटमेंट्स को देखते हुए भोपाल रवाना हो गई हैं. हालांकि कंगना ने इस बीच एक ट्वीट कर अपने दिल की बात कही है. जिससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि इस वक्त वो खुद को काफी अकेला और असहाय महसूस कर रही हैं.
कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के बाद एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) की शूटिंग के लिए भोपाल जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी भावनाएं भी जाहिर की हैं. एक्ट्रेस ने तगड़ी फैन फॉलोइंग के बीच खुद को अकेला बताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है,’यदि आप भारत के विरोधी हैं तो आपको बहुत सारा समर्थन, काम / पुरस्कार और प्रशंसा मिलेगी. अगर आप राष्ट्रवादी हैं तो आपको अकेले ही खड़ा होना पड़ेगा, आपका अपना समर्थन तंत्र हो सकता है और आपकी ईमानदारी की सराहना करनी होगी. भोपाल के रास्ते में पुलिस स्टेशन पर घण्टों की मशक्कत के बाद #Dhaakad.’ इस ट्वीट में कंगना ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसमें वो व्हाइट कलर की साड़ी और ग्रे कोट में नजर आ रही हैं.
बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराने से पहले भी कंगना ने एक वीडियो जारी कर अपने दिल की बात कही थी. जिसके जरिए उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा,’मेरा मानसिक और भावनात्मक तौर पर उत्पीड़न किया गया था. अब मेरा शारीरिक उत्पीड़न भी हो रहा है. मुझे देश में कुछ जवाब चाहिए… मैं आप लोगों के लिए खड़ी हुई थी. अब वक्त है कि आप मेरे लिए खड़े हों… जय हिंद.’
वीडियो में कंगना ने कहा,’मैंने जब से देश के हित में बात की है तो मेरे ऊपर अत्याचार किए जा रहे हैं. यहां तक कि मेरा घर तोड़ दिया गया. किसानों के हित में बात करने के लिए भी मेरे ऊपर केस हुआ है. कोरोना के दौरान डॉक्टरों के हित में बात करने के लिए मेरी बहन रंगोली के ऊपर केस हुआ था. उस केस में मेरा नाम भी डाल दिया गया. उस वक्त मैं ट्विटर पर थी भी नहीं. उस केस को चीफ जस्टिस ने रिजेक्ट भी कर दिया था.’
बता दें कि शुक्रवार को कंगना रनौत से करीब 2 घंटे की पूछताछ की गई और उनका बयान दर्ज किया गया. जांच अधिकारी ने कंगना के भड़काऊ ट्वीट और कुछ वीडियो इंटरव्यू को लेकर सवाल किए और उनका पक्ष बयान के तौर पर लिखा.