मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने जन्मदिन पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी (Thalaivi)’ का ट्रेलर आउट हो गया है. जिसमें एक्ट्रेस जयललिता के किरदार को जीवित करती नजर आ रही हैं. ट्रेलर काफी दमदार और इमोशन भरा है. साथ ही जयललिता के किरदार के साथ कंगना ने पूरा जस्टिस किया है.
3 मिनट 22 सेकेंड के ट्रेलर में जयललिता के जीवन के सभी दृश्यों पर प्रकाश डालने की बेहतरीन कोशिश की गई है. ट्रेलर में जयललिता के सक्सेसफुल फिल्मी करियर से लेकर उनके सफल पालिटिशियन बनने तक की कहानी दिखाई गई है.
जयललिता के रोल में फिट होने के लिए कंगना रनौत ने 20 किलो वजन बढ़ाया था. जिसे कम कर अब एक्ट्रेस नॉर्मल वेट में आ गई हैं. फिल्म ‘थलाइवी’ ए एल विजय (A. L.Vijay) की तरफ से निर्देशित की जा रही है और सबसे अहम बात है कि इसे तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आएगी.
थलाइवी (Thalaivi) जयललिता (Jayalalithaa) की लाइफ पर बेस्ड है. जो अब तक की सबसे प्रसिद्ध महिला अभिनेत्री-राजनीतिज्ञ रही हैं. तमिल (Tamil) सीखने से लेकर, भरतनाट्यम के अलावा जयललिता (Jayalalithaa) की तरह बैठने के तरीके को लेकर कंगना (Kangana Ranaut) ने अपने आप को उस कैरेक्टर में ढ़ालने के लिए पूरी कोशिश की है.