नई दिल्ली: निया शर्मा ने अपने ग्लैमरस फोटोज से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. आए दिनों उनके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वहीं उनका सीरियल जमाई राजा भी लोगों को खास पसंद आ रहा है. वहीं मेकर्स ने इसे सीरीज के तौर पर दर्शकों के सामने लाने का फैसला किया है.
निया और रवि दुबे का अब एक नया पार्ट सामने आया है. मेकर्स सीरीज का नया पार्ट कुछ महीनों से गोवा में शूट कर रहे हैं. दर्शकों के बीच अब जमाई राजा 2.0 सीजन 2 अब जल्दी सामने आने वाला है. वहीं बता दें कि इस सीरीज का टीजर जारी हो गया है. इस सीरीज में निया और रवि दुबे के करिदार में पैशनेट प्यार देखा जा सकता है.
वहीं निया के बारे में बता दें कि वे जानी-मानी एक्ट्रेस हैं उन्हें एशिया की मोस्ट सेक्सी वुमन का खिताब भी मिल चुका है. निया ने अपने करियर की शुरूआत काली नाम के टीवी शो से की थी. इसके बाद वे एक हजारों में मेरी बहना और कलर्स के टीवी सीरियल इश्क में मरजावां में मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी हैं.