नई दिल्लीः कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच आईपीएल सीजन का आगाज आज से होने जा रहा है, जिसे लेकर प्रशंसक और खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. पहला मुकाबला पिछली बार चैंपियन रही मुंबई इंडिंयस और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स सुर्खियों का विषय बने हुए हैं.
ओलंपिक स्परिंट चैंपियन उसेन बोल्ट ने रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को चुनौती देते हुए कहा कि वह पृथ्वी पर अभी भी सबसे तेज खिलाड़ी हैं. कुछ दिनों पर डीविलियर्स ने ट्वीटर पर कोहली को रेस लगाने के लिए कहा था.
इसके बाद बोल्ट भी इस मामले में कूद पड़े और उन्होंने कहा कि वह पृथ्वी पर अभी भी सबसे तेज खिलाड़ी हैं. बोल्ट ने बेंगलोर की जर्सी पहने खुद की एक फोटो ट्वीटर पर शेयर की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “चैलेंजर्स आपको बताना चाहता हूं कि मैं अभी भी दुनिया का सबसे तेज खिलाड़ी हूं. डिविलियर्स ने इसका जवाब देते हुए कहा, “हमें पता है कि जब हमें अतिरिक्त रनों की जरूरत हो तो किसे बुलाना है.”