टीएनआर, New Delhi
एयर इंडिया की महिला पायलटों ने एक बार फिर से देश का नाम रोशन किया है. दरअसल महिला पायलटों की टीम उत्तरी ध्रुव के ऊपर से दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग पर उड़ान भर इतिहास रचेंगी. ये महिलाएं अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को से 16,000 किमी की दूरी तय करते हुए बेंगलुरु पहुंचेंगी हैं. 16 हजार किलोमीटर के इस सफर पर करवे वाली टीम को पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल लीड कर रही हैं.
बता दें कि ये महिलाएं 17 घंटे की लंबी कॉमर्शियल उड़ान भरकर अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर से भारत के बेंगुलुरु आने जा रही है. एयर इंडिया की यह सबसे लंबी नॉन स्टॉप कॉमर्शियल फ्लाइट का संचालन होगा. इस टीम में चार महिला पायलट शामिल हैं. 16,000 किलोमीटर लंबे हवाई मार्ग पर ये चालक दल सैन फ्रांसिस्को से बोईंग विमान 777-200LR लेकर आ रहा है, जो 11 जनवरी की सुबह 3.45 बजे बेंगलुरु पहुंचेगा.
एयर इंडिया की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पायलट कैप्टन जोया और उनकी टीम को यह काम सौंपा गया. आपको बता दें कि जोया वही महिला पायलट हैं जिन्होंने 2013 में बोइंग-777 विमान उड़ाया था, उस वक्त यह विमान उड़ाने वाली वे सबसे युवा महिला पायलट थी. यही वजह है कि उन्हें इस बार यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई.
#FlyAI: And Countdown begins! Minutes away from take off of our nonstop flight frm San Fransisco – Bengaluru.
Air India set to script history as all women cockpit crew rolls out AI176 on its record-making around the world voyage, possibly charting the Polar route from SFO to BLR pic.twitter.com/GROWYI4JFa— Air India (@airindiain) January 10, 2021
कैप्टन जोया ने कहा, दुनियाभर में ज्यादातर लोग अपनी जिंदगी में नॉर्थ पोल या इसका नक्शा भी नहीं देख पाएंगे. मैं सच में खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय और हमारे फ्लैग कैरियर ने मुझ पर भरोसा जताया. नॉर्थ पोल के ऊपर से सैन फ्रैंसिस्को से बेंगलुरु तक दुनिया की सबसे लंबी और बोइंग 777 से पहली उड़ान को कमांड करने वाकई सुनहरा अवसर है.
#FlyAI: Cockpit crew discussing the logistics to firm up the final flightplan for navigating the longest non-stop flight from San Francisco to Bengaluru. pic.twitter.com/VXAV5e7Goo
— Air India (@airindiain) January 10, 2021
यह पहला मौका है जब कोई महिला पायलट टीम ने ऐसा सफर तय किया है. इस सफर में नॉर्थ पोल से गुजरने का रोमांच यात्रा का सबसे अहम हिस्सा होता है.
क्योंकि नॉर्थ पोल को देखना और वहां से गुजरना कई प्रोफेशनल पायलटों का सपना है. कोई भी एयरलाइन कंपनी इस रूट पर अपने सबसे अनुभवी पायलटों को भेजती हैं. इस सपने को अब यह 19 महिला पायलट ने पूरा किया है.