पल्लवी झा, नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना की जंग में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने देशवासियों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. देश में एकसाथ दो-दो वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. इस दो वैक्सीन में एक देशी वैक्सीन भी शामिल है जो देश के लिए गर्व की बात है. डीसीजीआई ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है.
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन स्थिति में रिस्ट्रिक्टेड यूज की अनुमति दी है. इसके अलावा DCGI ने मैसर्स केडिला हेल्थकेयर को भारत में तीसरे चरण केक्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति दी है.