नई दिल्लीाः चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बुधवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में शुरू होगा, जिसे लेकर प्रशंसकों को खिलाड़ियों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच में जीत हासिल करने के लिए नेट प्रैक्टिस कर खूब पसीना बहा रहे हैं.
सीरीज में अभी तक भारत और इंग्लैंड ने एक-एक मैच जीत रखा है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए यह सीरीज काफी अहम है. वहीं, इग्लैंड के तूफानी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा कि उनकी टीम अगर मोटेरा में दिन-रात का टेस्ट जीत लेती है तो चौथा और आखिरी टेस्ट उनके नियंत्रण में होगा.
हनी की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहे आर्चर इस मैच में वापसी करेंगे. यह पूछने पर कि क्या इंग्लैंड यहां से टेस्ट सीरीज जीत सकता है, उन्होंने कहा ,‘ बिल्कुल. यही वजह है कि अगला टेस्ट महत्वपूर्ण है. यहां जीतने पर हम चौथा टेस्ट ड्रॉ करा सकते हैं.
उन्होंने कहा ,‘हम हमेशा जीतने के लिए खेलते हैं, लेकिन अगला टेस्ट जीतने पर हम आखिरी मैच में दबाव बना सकते हैं. आर्चर ने कहा कि वह गुलाबी गेंद से गेंदबाजी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह आम गुलाबी गेंद जैसी लग रही है. मैंने कई बार गुलाबी गेंद से खेला है. यह थोड़ी कठोर होती है और चमक कम होती है. जब इस पर रोशनी पड़ती है तो यह अधिक सीम लेती है.
गुलाबी गेंद से भले ही तेज गेंदबाजों को मदद मिले, लेकिन पिच टर्निंग होने की संभावना है. आर्चर ने कहा, ‘भारत में स्पिनरों की भूमिका अहम होती है. कप्तान उपमहाद्वीप में तेज गेंदबाज से पांच या छह विकेट की उम्मीद नहीं रखते. अगर दो या तीन भी मिल जाते हैं तो समझो काम हो गया यही हमारा काम है.