अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे मैच में भारतीय टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है. भारत का स्कोर 10 ओवर बाद 50 रन हो चुका है. भारत के 4 विकेट गिर चुके हैं. मैच के दौरान ऋषभ पंत ने शानदार छक्का जड़ा. उन्होंने चौथे ओवर की चौथी बॉल पर रिवर्स स्कूप शॉट खेलकर शानदार छक्का ठोंक दर्शकों में रोमांच भर दिया. आर्चर की बॉल पर पंत ने ऐसा छक्का ठोंका कि सब देखते रह गए.
पंत का यह छक्का देख दर्शक खुशी से झूम उठे.
हालांकि पंत 21 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 23 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्का जड़ा.
भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल
नहीं खेलने वाले खिलाड़ी: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, वरुण चक्रवर्ती, राहुल तेवतिया, दीपक चाहर, टी नटराजन, नवदीप सैनी