पुणे: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले वनडे में पुणे के मैदान पर शिखर धवन ने बल्ले से अपना जलवा बिखेर दिया. धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों को मुरीद बना लिया और 98 रन ठोंक डाले. हालांकि शिखर शतक से चूक गए. 39 वें ओवर की पहली गेंद पर वे नर्वस नाइंटी का शिकार हो गए. उन्होंने बेन स्टोक्स की बॉल शॉर्ट के फील्डर के पास से निकालना चाहा, लेकिन वहां खड़े कप्तान मॉर्गन ने उन्हें कैच आउट कर लिया.
हालांकि धवन ने 98 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जड़े. धवन ने इंग्लिश गेंदबाजों को इस तरह धोया कि सब देखते ही रह गए. टी 20 में खराब प्रदर्शन के बाद मैदान पर वनडे खेलने उतरे शिखर धवन बेहद कॉन्फिडेंट दिखे, उन्हें बल्ले से एक के बाद एक बाउंड्री लगा आतिशबाजी कर दी. शिखर धवन ने इस तरह चौके-छक्के ठोंके कि इंग्लिश गेंदबाजों के पसीने छूट गए. उन्होंने 45 पर छक्का ठोंक शानदार फिफ्टी जड़ी. 24 वें ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने रशीद को धो दिया.
इस वक्त शिखर धवन का निजी स्कोर 45 और टीम का स्कोर 97 रन पर एक विकेट था. गेंदबाजी करने आए रशीद की बॉल को उन्होंने ऐसी फ्लाइट कराई कि सब देखते ही रह गए.
नर्वस नाइंटी का शिकार
शिखर धवन नर्वस नाइंटी का शिकार हो गए. इससे पहले भी धवन टेस्ट, वनडे और टी20 में कई बार नर्वस नाइंटी का शिकार हो चुके हैं. शिखर टेस्ट में दो, वनडे में 5 और टी 20 में दो बार नर्वस नाइंटी का शिकार बने हैं. इस तरह शिखर अब तक 9 बार 90-100 रन के बीच में आउट हो चुके हैं.
Leave a Reply