नई दिल्ली: भारतीय टीम ने मंगलवार को पुणे के मैदान पर वनडे में धमाकेदार जीत दर्ज कर ली. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रंखला के पहले वनडे मैच में डेब्यू स्टार्स का जादू चल गया. जहां एक ओर भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी में कमाल किया, तो वहीं दूसरी ओर घातक गेंदबाजी ने इंग्लिश खिलाड़ियों के होश उड़ा दिए.
प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए 3 विकेट
डेब्यू मैच में तूफानी बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट चटकाए. उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए ओपनर जेसन रॉय को 46, बेन स्टोक्स को 1 और सेम बिलिंग्स को महज 18 रन पर पवेलियन भेज दिया.
प्रसिद्ध ने कुल 8 ओवर में 54 रन देकर 1 मेडिन ओवर फेंका और 3 विकेट निकाले. वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट निकाले. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को 94, इयोन मॉर्गन को 22 और जोस बटलर को महज 2 रन पर पवेलियन की राह दिखाई.
Leave a Reply