नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पूरी टीम महज 41 मिनट में आउट हो गई. खास बात यह रही कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत अकेले ही खड़े रह गए और दूसरे छोर से विकेट गिरते चले गए. ऋषभ पंत ने नाबाद 58 रन बनाए. उन्होंने शानदार 3 छक्के और 7 चौके जड़े. खास बात यह रही कि पंत इंग्लैंड के उस बॉलर को पीट रहे थे, जिसने भारत को महज 8 मिनट में दो बड़े झटके दिए. पंत ने मोइन अली की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा.
भारत को शुरुआती झटके मोइन अली ने 90वें ओवर में दिए. मोइन अली ने अपना पहला शिकार बनाया 9 बजकर 36 मिनट पर. 90वां ओवर करने आए मोइन ने दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल का शिकार किया. उनकी शानदार स्पिन को जब तक अक्षर समझ पाते, तब तक विकेटकीपर ने उनके गिल्ले उखाड़ दिए. अक्षर बेन फोक्स के हाथों स्टंप्स होते हुए महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद मोइन ने चौथी ही गेंद पर भारत को दूसरे मिनट में दूसरा झटका दे दिया. मोइन ने स्पिन कराई तो ईशांत शर्मा ने इसे बल्ले का बाहरी किनारा लगाकर थर्ड मैन की ओर खेलना चाहा, लेकिन बॉल ऊपरी किनारा लेते हुए उछल गई और सीधा कैच रोरी जोसेफ के हाथों चला गया.
इसके बाद पंत पारी संभाल पाते, इससे पहले ही कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज पवेलियन लौट गए और इस तरह भारतीय पारी 96वें ओवर में 329 रन पर ही सिमट गई. कुलदीप और मोहम्मद सिराज का विकेट ओली स्टोन ने चटकाया. स्टोन की अंदर आती गेंद कुलदीप के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के हाथों में चली गई.
इसके बाद मैदान पर उतरे मोहम्मद सिराज को स्टोन ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन लौटा दिया. मोहम्मद सिराज स्टोन की गेंद को स्पिल के उपर से निकालते हुए इसे बाउंड्री पार पहुंचाना चाहते थे, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो सके और विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए.
भारत का पहला दिन 300 रन पर खत्म हुआ था. इस तरह भारतीय पारी दूसरे दिन महज 29 रन ही बना सकी.