नई दिल्लीः इंग्लैंड और भारत के कीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच बुधवार से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर फैंस और खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. यह मुकाबला इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि दोनों टीमों ने अभी 1-1 मैच जीता है. तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने पर नजर होगी. दूसरी ओर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी अपने रिकॉर्ड पर नजर बनाए होंगे.
तीसरे मैच में भारत जीत हासिल कर लेता है तो विराट कोहली देश में सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान बन जाएंगे. कप्तान कोहली ने चेन्नई में दूसरे टेस्ट में घरेलू सरजमीं पर कप्तान के रूप में सर्वाधिक 21 जीत के धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की थी और 24 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे मैच में जीत हासिल कर वो धोनी से आगे निकल जाएंगे. हालांकि भारतीय कप्तान का कहना है कि उनके लिए ये रिकॉर्ड मायने नहीं रखता.
पिंक बॉल टेस्ट से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोहली ने कहा, “बतौर कप्तान रिकॉर्ड कोई मायने नहीं रखते. ये एक जिम्मेदारी है, अपना सर्वश्रेष्ठ करने की. ये रिकॉर्ड आपको बाहर से अच्छा दिखाते हैं लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता.
वैसे टीम इंडिया के लिए इस मैच जीत हासिल करना ना केवल कोहली के रिकॉर्ड के लिए जरूरी है बल्कि भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी इस जीत पर निर्भर है. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए टीम इंडिया को ये सीरीज 2-1 या 3-1 से जीतने की जरूरत है.
अगर टीम इंडिया तीसरा मैच जीत जाती है तो चौथा मैच ड्रॉ होने पर भी भारत फाइनल में पहुंच जाएगा हालांकि कोहली को जीत से कम कुछ भी स्वीकार नहीं है. यह मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. देखना होगी की भारतीय टीम कितने स्पिनर लेकर मैदान पर उतरेगी.