Airtel Vs Reliance Jio: इन दिनों टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए लगातार नए – नए प्लान पेश करने की कोशिश में जुटी हुई हैं. ऐसे में जहां एक तरफ रिलायंस जियो कंपनी नए यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए कम कीमत वाले प्लान ऑफर कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बड़ी टेलीकॉम कंपनी में शुमार एयरटेल कंपनी भी ग्राहकों को खुश करने के लिए लगातार नया और धांसू प्लान लेकर आ रही हैं. ऐसे में अगर जियो के 598 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन 2 GB के साथ ही 56 दिन की वैलिडिटी उपलब्ध करवाई जा रही है. वहीं, एयरटेल के पास भी 598 रुपये वाला प्लान मौजूद है, जिसमें प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ ही 84 दिनों की वैधता मिलती है. तो आईये जानते हैं इन दोनों प्लान्स में से आपके बजट के हिसाब से कौन सा प्लान बेस्ट है.
Reliance Jio का 598 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो का 598 रुपये वाला प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2 GB डेटा मिलता है. यानी जियो के ग्राहक कुल 112 GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं. वहीं, इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ ही हर रोज 100 SMS भी दिए जा रहे हैं. इतना ही नहीं कंपनी की तरफ से JioTV, JioCinema, JioSecurity जैसे ऐप्स का फ्री में सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.
Airtel का 598 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 598 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5GB हाई स्पीड डेटा उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही हर दिन 100 SMS भी दिए जा रहे हैं. एयरटेल का ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. सबसे अच्छी बात ये है कि इस प्लान में ग्राहकों को Amazon Prime का फ्री एक्सेस भी मिलता है. इसके अलावा प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल और FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.
अगर दोनों प्लान की तुलना एक साथ करें तो जियो के प्लान में ज्यादा डेटा ऑफर किया जा रहा है. लेकिन 598 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है.