नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में एक से एक प्रतिभा सामने आ रही है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी ताबड़तोड़ पारियों से क्रिकेट प्रेमियों को चकित कर देने के बाद कई प्रतिभाओं की आईपीएल में एंट्री हो चुकी है. हाल ही शुरू हुई विजय हजारे ट्रॉफी में भी कुछ ऐसा ही टेलेंट सामने आ रहा है. सोमवार को कर्नाटक और बिहार के बीच हुए मैच ने क्रिकेट प्रेमियों के होश उड़ा दिए.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम की ओर से ओपनर व कैप्टर समर्थ आर ने ऐसी शानदार पारी खेली कि सब देखते रह गए. समर्थ ने नाबाद 158 रन ठोंक डाले. समर्थ ने अपनी पारी में एक छक्का और 15 चौके जड़कर अपनी प्रतिभा साबित कर दी. समर्थ ने 144 गेंदों पर ये पारी खेली, उनका स्ट्राइक रेट 109.72 का रहा. समर्थ के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कर्नाटक ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 354 रन ठोंक डाले. ये वही समर्थ हैं, जिन्होंने 2018 में भी विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा था.
बिहार की ओर से स्टार बॉलर आशुतोष अमन नहीं चल सके और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. खास बात यह रही कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम 27.2 ओवर में महज 87 रन पर पवेलियन लौट गई. इस तरह कर्नाटक ने यह मैच बेहद शानदार तरीके से 267 रनों से जीत लिया. कर्नाटक को 4 पॉइंट मिले. बिहार की ओर से ओपनर एस गनी ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए.
उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 11 रन से ज्यादा नहीं बना सका.