नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,649 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,09,16,589 हुई. इसके साथ ही 90 नई मौतों के बाद कुल मरने वालों की तादाद 1,55,732 तक पहुंच गई है.
देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,39,637 है और इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,06,21,220 है. इसके साथ ही 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के तहत देश में अभी तक कुल 82,85,295 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में रविवार (14 फरवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20,67,16,634 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 4,86,122 सैंपल कल टेस्ट किए गए थे.
दिल्ली में आज 150 नए मामले
दिल्ली में आज कोरोना महामारी के 150 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही 2 मौतें भी दर्ज की गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में 158 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 6,36,946 मामले, कुल रिकवरी 6,25,024, मृत्यु 10,891 और सक्रिय मामलों की संख्या 1,031 बनी हुई है.
मिजोरम में आया एक मामला:
मिज़ोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,392 है, जिसमें 17 सक्रिय मामले, 4,366 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 9 मौतें शामिल हैं.