मुंबई. शाहरुख खान की बेटी और फेमस स्टारकिड सुहाना खान ने भले ही अबतक फिल्मी पर्दे पर दस्तक नहीं दी है, लेकिन वो अक्सर ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो जाती हैं. सुहाना इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं. जहां वो अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी करती देखी गई हैं. सुहाना की गर्ल गैंग्स के साथ पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
सोशल मीडिया पर सुहाना के 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके नाम से कई फैन पेज भी बने हुए हैं. सुहाना पर्सनल लाइफ में काफी फैशनेबल हैं. हाल ही में उन्होंने नए लुक में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही हैं.
वायरल पिक्चर में सुहाना खान अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी करती दिखाई दे रही हैं. ऑफ व्हाइट कलर के को-ऑर्ड ड्रेस और अपने स्टाइल के जरिए स्टारकिड एक बार फिर फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो गई हैं.
सुहाना के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर के स्लीवलेस क्रॉप टॉप के साथ बॉडीकॉन स्कर्ट पहनी हुई है. जिसमें वो हमेशा की तरह बेहद प्रीटी लग रही हैं.
वायरल हो रही तस्वीरों में सुहाना के साथ उनकी दो दोस्त भी नजर आ रही हैं. जिनके साथ शाहरुख खान की लाडली बेहतरीन पोज देती देखी जा सकती हैं. तस्वीरों में सुहाना बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं.
सुहाना खान खूबसूरती, स्टाइल और फॉलोअर्स के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. हालांकि सुहाना अपना बॉलीवुड डेब्यू कब करेंगी इसकी जानकारी अबतक सामने नहीं आ सकी है.
सुहाना खान शाहरुख खान और गौरी खान की इकलौती बेटी हैं और उनके दो भाई हैं जिनमें से अबराम सुर्खियों में रहता है. सुहाना अभी न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं और अपनी एजुकेशन पूरी करने के बाद वह बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं.