नई दिल्ली: दुनियाभर में क्रिकेट की प्रतिभाएं नए कीर्तिमान गढ़ रही हैं. मैदान पर आते ही ये प्रतिभाएं अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को चकित कर देती हैं. अपनी बल्लेबाजी से कुछ इसी तरह क्रिकेटप्रेमियों को आश्चर्य में डाल रखा है पाकिस्तान के ताबड़तोड़ बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम ने.
बाबर पिछले ढाई साल से वनडे में इस तरह बैटिंग कर रहे हैं जिसे देख दुनिया दंग है. खास बात यह है कि बाबर ने इस दौरान अपनी कंसिस्टेंसी बनाए रखी है. दिलचस्प पहलू यह भी है कि 9 नवंबर 2018 के बाद से बाबर आजम सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं. यानी वे पिछले 28 मैचों में कभी भी 10 से कम रन पर पवेलियन नहीं लौटे हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में बाबर ने शानदार 94 रन की पारी खेली. उन्होंने शानदार 7 चौके-3 छक्के ठोके. मैच की अंतिम गेंद पर वे बाउंड्रीलाइन के पास आउट हुए. वहीं पहले वनडे में उन्होंने शानदार सेंचुरी ठोकी. उन्होंने 103 रन बनाए.
वनडे में 80 मैचों की 78 ईनिंग्स में बाबर आजम ने 3808 रन बनाए हैं. उनका ऐवरेज 56.83 का है. वहीं पिछले 28 मैचों में उनका ऐवरेज लगभग 60 का रहा है.
बाबर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर
बाबर आजम ने वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर जलवा कायम कर रखा है. वनडे रैंकिंग में विराट कोहली 857 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर 1 पर कायम हैं. जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम 852 रेटिंग पॉइंट्स के साथ कायम हैं.