मुंबई. शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने साल 1966 में मैगजीन के कवर पेज के लिए बिकिनी शूट करवाया था. यह मैगजीन फिल्मफेयर की थी. उस जमाने में बिकिनी पहन कर शूट करवाना काफी बड़ी बात होती थी. इस मुद्दे पर अब शर्मिला टैगोर ने खुलकर बात की है.
एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए शर्मिला टैगोर ने बताया कि,’जितने फैसले मैंने अभी तक अपनी जिंदगी में लिए वह सभी स्थायी रहे हैं. लेकिन मेरे बिकिनी शूट जो कि मैंने साल 1966 में फिल्मफेयर मैगजीन के लिए करवाया था, उसको लोगों ने मुझे कभी भूलने नहीं दिया.’ फिल्मफेयर के एक इंटरव्यू के दौरान शर्मिला ने कहा था कि,’उस जमाने में हमारा समाज काफी रुढ़िवादी था. मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि मैंने वह बिकिनी शूट क्यों करवाया था. आज भी मुझे याद है कि फोटोग्राफर को मैंने अपनी टू पीस बिकिनी दिखाई थी और उसने कहा था कि क्या आप इसके लिए तैयार हैं? पहले के कुछ शॉट्स में तो उसने बॉडी को कवर करने को बोला था. उस फोटोग्राफर को मेरी बहुत चिंता लगी हुई थी.’
उन्होंने आगे कहा कि,’उस वक्त लोगों ने उस कवर पेज को देखने के बाद काफी अलग अंदाज में रिएक्ट करना शुरु कर दिया था. मैं यह सोच के परेशान होने लगी थी कि लोगों को मेरी यह पिक्चर्स आखिर पसंद क्यों नहीं आ रही है? कुछ लोगों का यह कहना था कि मैंने यह फोटोशूट जानबूझ कर कराया है ताकि जिससे मैं सुर्खियों में आ सकूं. मैं अपने अंदर एक अलग ही जज्बा देखा करती थी और मैं कुछ अलग करना चाहती थी.’
शर्मिला टैगोर मंसूर अली खान पटौदी की पत्नी हैं. जो कि सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान की मां हैं.