नई दिल्ली. अक्सर संडे के बाद लोग बैंकिंग से जुड़े काम कराने का प्लान बनाते हैं. वीकेंड पर बैंकिंग का काम कराने की योजना बनाने से लोग बचते हैं. पर अगले दो दिन सोमवार और मंगलवार को बैंक बंद रहेंगे. पीएसयू और ग्रामीण बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर हैं.
इस हड़ताल में सार्वजनिक बैंक के कर्मचारियों के अलावा ग्रामीण बैंक के कर्माचारी शामिल हैं. दरअसल सरकार की बैंक बेचने की नीति के विरोध में बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के यूनियन ने आगामी 15 एवं 16 मार्च को हड़ताल पर जाने के संबंध में नोटिस दिया है. इधर सरकारी नौकरी देने में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर आवाज बुलंद करने वाले संगठन ‘युवा हल्लाबोल’ ने भी इस दो दिवसीय हड़ताल को समर्थन दिया है.
लगातार 4 दिन तक बैंको की बंदी
शनिवार को महीने का दूसरा शनिवार था. रविवार को साप्ताहिक अवकाश था. इधर सोमवार और मंगलवार को बैंको का हड़ताल रहेगा. ऐसे में लगातार चार दिन बैंको की बंदी हो जाएगी. लगातार चार दिन बैंक बंद होने से उपभोक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.