नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया से दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग अपडेट की गई है. आईसीसी की ओर से समय समय पर रैंकिंग को अपडेट किया जाता है. यह रैंकिंग खिलाड़ियों के लेटेस्ट और बेहतर प्रदर्शन पर निर्भर करती है. आईसीसी ने अब ऑस्ट्रेलिया भारत और न्यूजीलैंड पाकिस्तान के बीच चल रही टेस्ट श्रंखला के बाद रैंकिंग को अपडेट किया है. अब टेस्ट रैंकिंग को अपडेट कर दिया है.
खास बात यह है कि नई बैटिंग रैंकिंग में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान और दूसरे टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे को इसमें जगह मिल गई है. रहाणे को पांच स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 784 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.
पहले स्थान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आ गए हैं. इससे पहले वह तीसरे स्थान पर थे. जबकि तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पहुंच गए हैं. स्मिथ केन विलियमसन की जगह तीसरे स्थान पर आ गए हैं. विलियमसन ने हाल ही पाकिस्तान के खिलाफ 129 रन की शानदार पारी खेली थी.
ये हैं टॉप 10 बल्लेबाज
केन विलियमसन न्यूजीलैंड 890 अंक
विराट कोहली भारत 879
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 877
मार्कर्स लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया 850
बाबर आजम पाकिस्तान 789
अजिंक्य रहाणे भारत 784
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 777
बेन स्टोक्स इंग्लैंड 760
जोए रूट इंग्लैंड 739
चेतेश्वर पुजारा भारत 728
जबकि बॉलिंग की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने टॉप 5 में जगह बना ली है. भारत के रविचंद्रन अश्विन 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले अश्विन 9वें स्थान पर थे. जसप्रीत बुमराह 10वें स्थान से 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. दुनिया के टेस्ट टॉप बॉलर ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस बन गए हैं. कमिंस के 906 अंक हैं. इससे पहले उनके 910 अंक थे.
दुनिया के टॉप 10 बॉलर्स
पेट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 906 अंक
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 845
नील वागनर न्यूजीलैंड 833
टिम साउदी न्यूजीलैंड 826
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 804
कागिसो रबाडा साउथ अफ्रीका 794
आर अश्विन भारत 793
जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 790
जसप्रीत बुमराह भारत 783
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 781